Posts

मेला देखकर लौट रहे दो दोस्तों को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने रौदा, दोनो कि मौत, परिजनों मे मचा चित्कार

Image
मेला देखकर लौट रहे दो दोस्तों को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने रौदा, दोनो कि मौत, परिजनों मे मचा चित्कार  ---बेतिया में मेला देखकर लौटने के दौरान अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो दोस्त को रौद दिया। जिससे घटनास्थल पर दोनो दोस्तों कि मौत हो गई। घटना के सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों दोस्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया दिया। घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के लौकर गांव की है। मृतकों की पहचान मानपुर के भरभिरिया गाँव निवासी सागर राम के बेटे जोखन राम 40 वर्षीय और फीकी राम के बेटे सतन राम 35 वर्षीय के रूप में हुई है।वही घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। --- ग्रामीण राधा राम ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दिए। घटना कि सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ ले गए। जहां पर डॉक्टरो

आज दिनांक17/8/24 को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फ़ेडरेशन बिहार के आवाहन पर एक दिवसीय सांकेतिक

Image
प्रेस विज्ञप्ति  आज दिनांक17/8/24 को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फ़ेडरेशन बिहार के आवाहन पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन बिहार राज्य की सभी सरकारी संस्थानों की नर्सेज़ काला फ़ीता बांध कर अपने कार्य स्थल पर विरोध दर्ज किया हाल में ही पश्चिम बंगाल में महिला पीजी डॉक्टर एवम् उत्तराखण्ड में नर्सिंग ऑफिसर के साथ दरिंदगी करके उनकी हत्या की गई उसे लेकर पूरे देश की नर्सेज व डॉक्टर में क्रोध की भावना व्याप्त है जिसे देखते हुए आज गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया बिहार की नर्सेज अपने कार्य स्थल पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज करा कर यह माँग की दोषिओं को फ़ासी की सजा और बिहार राज्य में कठोर क़ानून बनाकर महिला कर्मियों को सुरक्षा प्रदान की जाये । प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के द्वारा मन किया की बिहार के सभी स्वास्थ्य विभाग सरकारी संस्थानों में सीसी टीवी कैमरे की वेवस्था व पुरुष एवम् महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती 24*7 जाये जिससे महिला कर्मी एक सुरक्षित माहौल में अपना कार्य कर सके प्रदेश अप महासचिव एवम् प्रदेश कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और मनीष कुशवाह जितेंद्र महावर   ने बताया की

इंडो-नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बढेगी सामाजिक भागीदारी,

Image
इंडो-नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बढेगी सामाजिक भागीदारी, संघ की बैठक में पहुंचे बगहा बीडीओ ने  साझा किया अपना अनुभव  बगहा-2 बगहा दो प्रखंड अंतर्गत गुरुकुल एकेडमी के प्रांगण में शुक्रवार को इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नेपाल के पत्रकार आरपी उपाध्याय व संचालन खड्डा के पत्रकार नत्थू शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बगहा दो के नवागत प्रखंड विकास पदाधिकारी विड्डु राम ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने के बाद लोक कल्याण के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।  बीडीओ ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि जिस भी क्षेत्र में हो मानव सेवा करते रहें।तभी हमारे समाज का उत्थान होगा और हम विकसित होंगे। संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों ने उनको अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पु कुमार पाठक के द्वारा दर्जनों प्रकार के फलदार-छायादार पौधे संघ को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। बीडीओ सहित संघ के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दि

बलिया: के फेफाना मे NH-31 पर भयानक सड़क हादसा खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर दो की मौत,क ई घायल, पिकअप में नानाजी स्कूल के बच्चे थे सवार, एक्सीडेंट के बाद घंटो तक पिकअप में फंसा ड्राईवर को राड कटर से गेट काटकर निकाला गया यह घटना करीब 8 बजे की है,

Image
बलिया: के फेफाना मे NH-31 पर भयानक सड़क हादसा खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर दो   की मौत,क ई घायल, पिकअप में  नानाजी स्कूल के बच्चे थे सवार, एक्सीडेंट के बाद घंटो तक पिकअप में फंसा ड्राईवर को राड कटर से गेट काटकर निकाला गया यह घटना करीब 8 बजे की है,

गुमशुदा 7 तारीख से है गुमशुदा दिमागी हालत सही नहीं है जिन व्यक्तियों को या लड़का नजर आए कृपया हमारे दिए गए नंबर पर संपर्क करें और अपना इनाम पाए संपर्क सूत्र 📞7541992684 तुरंत करें संपर्क अपना इनाम पाए

Image
गुमशुदा 7 तारीख से है गुमशुदा दिमागी हालत सही नहीं है जिन व्यक्तियों को या लड़का नजर आए कृपया हमारे दिए गए नंबर पर संपर्क करें और अपना इनाम पाए  संपर्क सूत्र 📞7541992684 तुरंत करें संपर्क अपना इनाम पाए

संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

Image
जिलाधिकारी ने बगहा अनुमंडल अवस्थित विभिन्न घाटों/तटबंधों का किया निरीक्षण। जलस्तर तथा कटाव आदि की वस्तुस्थिति से हुए अवगत। संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज बगहा अनुमंडल अवस्थित विभिन्न घाटों/तटबंधों का निरीक्षण किया और जलस्तर तथा कटाव आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि दिनांक 06.07.24 को नेपाल क्षेत्र (देवाघाट) में अत्यधिक वर्षा होने के फलस्वरूप गंडक नदी में जलस्त्राव में बढ़ोत्तरी होने के कारण कई सहायक नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि होने की सूचना प्राप्त हुई। कल रात तक नेपाल के देवघाट से 571000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं गण्डक बराज से 440750 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, जल निस्सरण प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग आदि को पूरी मुस्तैदी के साथ ऐहतियातन सभी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। निचले क

सदर एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित पंचायतों किया किया भ्रमण, साथ ही जलस्तर का लिया जायजा

Image
*सदर एसडीओ ने किया सुगौली अंचल के कई पंचायतों का भ्रमण।  *सिकरहना नदी के जलस्तर का लिया जाएगा।  * बाढ़ पूर्व तैयारियों की की गई समीक्षा।  *अंचलाधिकारी सुगौली और कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल सिकरहना को दिया गया जरूरी निर्देश।     आज दिनांक 5.7.2024 को सदर एसडीओ श्री अनुपम श्रेष्ठ के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी की धरातल पर जायजा लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली अंचल का भ्रमण किया गया।इस दौरान अंचल के माली, बेलबतिया एवं गौरीगांवा पंचायत का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मिलकर फीडबैक प्राप्त किया गया। सदर एसडीओ के द्वारा सिकरहना नदी की धारा एवं जलस्तर का मुआयना किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सुगौली श्री कुंदन कुमार एवं कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल सिकरहना भी मौजूद थे।     सदर एसडीओ ने अंचल अधिकारी के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की और बाढ़ तैयारी संबंधी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया)के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रखने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी को नदी के जलस्तर एवं वर्षा पर लगातार नजर बनाए रखने और क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करते रहन