सदर एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित पंचायतों किया किया भ्रमण, साथ ही जलस्तर का लिया जायजा

*सदर एसडीओ ने किया सुगौली अंचल के कई पंचायतों का भ्रमण।
 *सिकरहना नदी के जलस्तर का लिया जाएगा।
 * बाढ़ पूर्व तैयारियों की की गई समीक्षा।
 *अंचलाधिकारी सुगौली और कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल सिकरहना को दिया गया जरूरी निर्देश।
    आज दिनांक 5.7.2024 को सदर एसडीओ श्री अनुपम श्रेष्ठ के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी की धरातल पर जायजा लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली अंचल का भ्रमण किया गया।इस दौरान अंचल के माली, बेलबतिया एवं गौरीगांवा पंचायत का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मिलकर फीडबैक प्राप्त किया गया। सदर एसडीओ के द्वारा सिकरहना नदी की धारा एवं जलस्तर का मुआयना किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सुगौली श्री कुंदन कुमार एवं कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल सिकरहना भी मौजूद थे।
    सदर एसडीओ ने अंचल अधिकारी के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की और बाढ़ तैयारी संबंधी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया)के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रखने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी को नदी के जलस्तर एवं वर्षा पर लगातार नजर बनाए रखने और क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करते रहने का निर्देश दिया गया। बाद में अंचलधिकारी के द्वारा लालपरसा, निमुइया,
 उतरी बारी टोला एवं दक्षिणी बारी टोला का भ्रमण किया गया।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Disaster Management Department Govt. of Bihar

Comments

Popular posts from this blog

सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के लापरवाही के कारण बिहार की लाखों आशा एवं आशा फैसलिटेटर भुखमरी के कगार पर। क्रांति

जिले में करीब 300 जगहों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम । रमण गुप्ता*

बलिया: के फेफाना मे NH-31 पर भयानक सड़क हादसा खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर दो की मौत,क ई घायल, पिकअप में नानाजी स्कूल के बच्चे थे सवार, एक्सीडेंट के बाद घंटो तक पिकअप में फंसा ड्राईवर को राड कटर से गेट काटकर निकाला गया यह घटना करीब 8 बजे की है,