संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

जिलाधिकारी ने बगहा अनुमंडल अवस्थित विभिन्न घाटों/तटबंधों का किया निरीक्षण।
जलस्तर तथा कटाव आदि की वस्तुस्थिति से हुए अवगत।
संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज बगहा अनुमंडल अवस्थित विभिन्न घाटों/तटबंधों का निरीक्षण किया और जलस्तर तथा कटाव आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि दिनांक 06.07.24 को नेपाल क्षेत्र (देवाघाट) में अत्यधिक वर्षा होने के फलस्वरूप गंडक नदी में जलस्त्राव में बढ़ोत्तरी होने के कारण कई सहायक नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि होने की सूचना प्राप्त हुई। कल रात तक नेपाल के देवघाट से 571000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं गण्डक बराज से 440750 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, जल निस्सरण प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग आदि को पूरी मुस्तैदी के साथ ऐहतियातन सभी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। निचले क्षेत्रों में माइकिंग कराया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जलस्राव में लगातार कमी हो रही है। जहां आवश्यक है वहां सामुदायिक किचेन चलाए जा रहे हैं। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ की स्थिति होने पर ऐहतियात के तौर पर नदियों में नाव के परिचालन पर निषेद्य आवश्यक है। इसके अतिरिक्त वैसे सभी नीचले क्षेत्र, जहां बाढ़ के पानी के आने की प्रबल संभावना है, वहां लगतार माइकिंग कराई जाए तथा लोगों के बीच माइकिंग कराकर निकटस्थ उंचे स्थान पर जाने हेतु प्रेरित किया जाए। इन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सामुदायिक किचेन भी संचालित किया जाए, ताकि किसी भी आमजन को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में लगातार बने रहेंगे तथा बांध/तटबंधों पर नाईट पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कटाव से निपटने हेतु आवश्यक संसाधनों की स्टाकिंग सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचाव किया जा सके। रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में लगातार बने रहेंगे तथा सचेत रहकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। खासकर गर्भवती महिला/बुढ़े/बच्चों को कोई परेशानी ना हो इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के दौरान पशुओं के बचाव हेतु भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी भी सचेत रहकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा माननीय विधान पार्षद, श्री भीषम सहनी सहित स्थानीय निवासियों से पूर्व तथा वर्तमान में हुए जलस्तर, कटाव आदि से संबंधित जानकारी लिया गया। साथ ही स्थानीय निवासियों को सजग एवं सतर्क रहने की सलाह भी जिलाधिकारी द्वारा दी गयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज सिंह सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के लापरवाही के कारण बिहार की लाखों आशा एवं आशा फैसलिटेटर भुखमरी के कगार पर। क्रांति

जिले में करीब 300 जगहों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम । रमण गुप्ता*

उत्तर प्रदेश के छितौनी में हुआ इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बैठक