आज दिनांक17/8/24 को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फ़ेडरेशन बिहार के आवाहन पर एक दिवसीय सांकेतिक

प्रेस विज्ञप्ति
 आज दिनांक17/8/24 को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फ़ेडरेशन बिहार के आवाहन पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन बिहार राज्य की सभी सरकारी संस्थानों की नर्सेज़ काला फ़ीता बांध कर अपने कार्य स्थल पर विरोध दर्ज किया हाल में ही पश्चिम बंगाल में महिला पीजी डॉक्टर एवम् उत्तराखण्ड में नर्सिंग ऑफिसर के साथ दरिंदगी करके उनकी हत्या की गई उसे लेकर पूरे देश की नर्सेज व डॉक्टर में क्रोध की भावना व्याप्त है जिसे देखते हुए आज गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया बिहार की नर्सेज अपने कार्य स्थल पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज करा कर यह माँग की दोषिओं को फ़ासी की सजा और बिहार राज्य में कठोर क़ानून बनाकर महिला कर्मियों को सुरक्षा प्रदान की जाये । प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के द्वारा मन किया की बिहार के सभी स्वास्थ्य विभाग सरकारी संस्थानों में सीसी टीवी कैमरे की वेवस्था व पुरुष एवम् महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती 24*7 जाये जिससे महिला कर्मी एक सुरक्षित माहौल में अपना कार्य कर सके प्रदेश अप महासचिव एवम् प्रदेश कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और मनीष कुशवाह जितेंद्र महावर 
 ने बताया की एक ऐसा क़ानून बने जिससे ऐसी घटना ना हो और दोषिओ को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलायी जा सके इस प्रदर्शन में .. शामिल हुए

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।