बेतिया में रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार:निगरानी की टीम ने के हत्थे चढ़ा ASI अताउल्लाह नट को एक लाख रुपए घूस लेते धर दबोचा, निगरानी की टीम

बेतिया में रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार:निगरानी की टीम ने के हत्थे चढ़ा ASI अताउल्लाह नट को  एक लाख रुपए घूस लेते धर दबोचा, निगरानी की टीम


बेतिया में निगरानी विभाग की टीम ने एक लाख रिश्वत लेते हुए नगर थाना के एक जमादार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर शाम बेतिया नगर थाना में तैनात एएसआई अताउल्लाह नट को निगरानी की टीम ने नगर थाना परिसर स्थित सरकारी आवास से ही गिरफ्तारी कर लिया है।
जमीन विवाद का था मामला
गिरफ्तार एएसआई ने केस में मदद करने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की थी और अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपया ले रहे थे, तभी निगरानी ने उसे दबोच लिया। निगरानी डीएसपी एसके महुवार ने बताया की जमीन विवाद में चर्च रोड़ निवासी पीटर इग्नेशिश से कांड संख्या 607/2021 केस में मदद करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी, जिसको लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी में की।

पुलिस महकमे में हड़कंप

शिकायत का सत्यापन करने पर मामला सत्य पाया गया। इसके बाद निगरानी की टीम ने सोमवार की देर शाम धावा बोल दिया। फिर रिश्वतखोर जमादार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एएसआई की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।