बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ कि हुई बैठक।
बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ कि हुई बैठक।
बिट्टू कुमार बिहार/बेतिया। बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक की जिला स्तरीय बैठक बलिराम भवन के सभागार में रसोईया शंभू नाथ मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में रसोईया के मानदेय में बढोत्तरी के आश्वासन को पूरा करने, रसोईया के सेवानिवृत्त की उम्र 60 से बढाकर 65 बर्ष करने, तथा बच्चों को शुद्ध एव़ ताजा भोजन देने की गारंटी के लिए इस योजना से एन जी ओ को अलग करने पर विचार विमर्श किया गया, संघ के प्रदेश नेता ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि रसोईया जब हड़ताल में जाने के लिए तैयार थी उस समय निदेशक ने रसोईया के मानदेय में बढोत्तरी का आश्वासन देकर हडताल को स्थगित करा दिया लेकिन अभी तक मानदेय में बढोतरी नहीं होने से मात्र 1650 रूपया पर ही रसोईया काम करने के लिए विवश हैं सरकार यदि रसोईया के मानदेय में सम्मान जनक वृद्धि नहीं करती है तो संघ जिला से राज्य तक आंदोलन के लिए वाध्य, होगा, दूसरी तरफ रसोईया को 60 बर्ष के उम्र में ही काम से हटा दिया जा रहा है उसे बढाकर 65 बर्ष किया जाय, इस योजना में एन जी ओ के प्रवेश से बच्चों को शुद्ध और ताजा भोजन नहीं मिल रहा है, आये दिन एन जी ओ द्वारा दिए गए खाना को खा कर बच्चे बिमार पड़ रहे हैं पं चम्पारण जिला में दर्जनों ऐसी घटनाएं घट चुकी है, इसलिए एन जी ओ की जगह पूर्व की भांति बच्चों को शुद्ध एवं ताजा भोजन की गारंटी करने की मांग को लेकर बैठक में गंभीरता से विचार विमर्श किया गया
बैठक को राज्य नेता ओम प्रकाश क्रांति, जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, सचिव वीणा देवी, रिंकू, शोभा, गिरजा देवी कलावती, सुनीता आदि ने बैठक को संबोधित किया।
Comments
Post a Comment