*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*
बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

*बिहार के बेतिया जिले में हथियारों के साथ तस्वीर वायरल करने के मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं,लेकिन इसके बावजूद युवाओं में इसका क्रेज कम नहीं हो रहा है.अब मझौलिया थाना के माधोपुर में नायक बन्ने के चक्कर में एक युवक का अवैध हथियार के साथ फ़ोटो और वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है*
*सूत्रों के द्वारा बताते चले कि युवक ने अपने दबंग छवि दिखाने और लोगो को डराने के लिए ऐसा करता है*

बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर निवासी अमर ठाकुर के पुत्र मनोरंजन ठाकुर उर्फ रवि ठाकुर नाम के युवक का पिस्टल के साथ फोटो व वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें कि इसके पूर्व भी फेसबुक पर पिस्टल लेकर फोटो वायरल करने के मामले में कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है।जबकि कई लोगों की खोज जारी है।इस फोटो वायरल की पुष्टि हमारा चैनलA9 भारत न्यूज़  नही करता है।आखिरकार उस युवक के पास पिस्टल कहां से आया और किसके कहने पर फेसबुक पर फोटो पोस्ट किया इत्यादि सवाल युवक से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।