बेतिया पुलिस लाइन के एक एएसआई सुखदेव हजरा की की अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई

बेतिया से पवन कुमार की रिपोर्ट 
बेतिया पुलिस लाइन के एक एएसआई सुखदेव हजरा की की अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई 
बेतिया पुलिस लाइन बेतिया पुलिस लाइन के एक असी दरोगा सुखदेव हजरा जिनकी उम्र 56 वर्ष है वह कटिहार से ट्रांसफर होकर होकर बेटियां पुलिस लाइन ड्यूटी करने लगे सुखदेव हजरा घर घर लोबशीना वार्ड नंबर 13 वार्ड नंबर 13 थाना चंद्र मंडी के जिला जमुई जिला जमुई के रहने वाले सुखदेव हजरा कि अचानक से पुलिस लाइन में उनकी तबीयत खराब हुई और पहले से कुछ उनकी तबीयत खराब रहती थी अचानक तबीयत खराब होने से उनके लड़के ने बेटियां जीएमसी के इलाज करने हेतु भर्ती कराया गया इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई सुखदेव हजरा मृतक सुखदेव हजरा के चार बच्चे बाल मन पासवान सुभाष पासवान काजल देवी गौतम कुमार जो की गौतम अपने पिता को लेकर बिटिया के जीएमसी भारती इलाज के लिए किया इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई हो गई वहीं डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की के लिए भेज दिया क्या

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।