फिल्मी आशिक ने प्रेमिका के परिवार वालों को पिस्टल के बल पर बनाया घर में ही बंधकसूचना पर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस को भी बनाया बंधकपुलिस ने

फिल्मी आशिक ने प्रेमिका के परिवार वालों को पिस्टल के बल पर बनाया घर में ही बंधक

सूचना पर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस को भी बनाया बंधक


पुलिस ने मीडियाकर्मी बनकर बात चीत करते हुए मेल में लेकर धड़ दबोचा

बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत बानुछापर ओपी स्थित महेन्द्र बैठा काॅलोनी के रहने वाले शिक्षक अरूण कुमार समेट तीन सदस्यों के घर एक हथियार बंद व्यक्ति लगभग सुबह 6 बजे उनके ही घर पर गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया।

जिस हथियार बंद व्यक्ति ने घर के सदस्यों को बंधक बनाया था उनके लड़की को वह सनकी व सिरफिरा व्यक्ति अपने प्रेमिका का घर बताकर उस लड़की को बुलाने की जिद कर रहा था और सभी सदस्यों को को बांध कर रखा था। उसके मुताबिक उसकी प्रेमिका के घर वाले उससे शादी के लिए इंकार कर दिया था। जिससे वो नाराज होकर उनके घरों में उन्हें ही बंधक गन प्वाइंट पर बनाकर रखा था।

सारे मामले की सूचना बेतिया पुलिस को सुबह लगभग 9 बजे मिली जिसके पश्चात पुलिस हरकत में आई और सिविल ड्रेस में घर पहुंची जहाँ सिरफिरे ने सिविल ड्रेस पुलिस को आम नागरिक समझ उन्हें भी बंधक बना लेता है।


जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के साथ जिला आसूचना इकाई प्रभारी राजीव रजक, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, बानुछापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार घटनास्थल पर गए।जहाँ अवर निरीक्षक संजीव कुमार, राजीव रजक, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सर्वेश यादव, दुर्गेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा और चौकीदार जयप्रकाश यादव घर के अंदर गए परन्तु स्थिति को देखकर अपनी कार्यवाही नहीं कर सकें।

पुलिस को सभी सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू करना बड़ी जिम्मेदारी थी और सटीक कार्यवाही करनी थी। हालांकि घर से लेकर बाहर तक पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर रखा था फिर भी कोई चूक ना हो जाए इसके लिए विशेष सतर्कता बरतते हुए लगभग साढ़े चार घंटा का समय लगा कर उस बंधक कर्ता को काबू पाया गया।



पुलिस के अधिकारी मीडिया के सहयोग से मीडियाकर्मी बनकर लगातार सिरफिरे से बात करती रही और जब उसे प्यास लगी तब उसे पानी पीते समय अचानक उसपर हमला कर काबू कर लिया गया। और जैसे ही सिग्नल मिला बाहर घेराबंदी किए पुलिस ने भी दरवाजा तोड़ कर भीतर प्रवेश कर गए और उस सिरफिरे अपराधी सतीश कुमार उर्फ विकास पिता भूपनारायण सिंह ग्राम बरई टोला पंचायत बहादुरपुर थाना गोविंदगंज पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर लिया।


उक्त अपराधी के पास 7.65 mm पिस्टल जिसमें मैग्जीन में 05 गोली लोड था। साथ में पेट्रोल, रस्सी, तार, लाइटर आदि वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। उल्लेखनीय है कि बरामद प्रत्येक गोली पर परिवार के एक एक सदस्य का नाम एवं एक गोली पर स्वयं अपना नाम उस अपराधी ने लिखा था। जो निःसंदेह एक संभावित बड़ी घटना की ओर इशारा करता है
लेकिन पुलिस के धैर्य एवं कुशलता पूर्वक कार्यवाही से ऐसी घटना होने से टाल दिया गया तथा बंधक को सकुशल सुरक्षित मुक्त कराया गया। साथ ही किसी भी पुलिस कर्मी को कोई क्षति नहीं पहुंची। इस आॅपरेशन में थोड़ी सी चूक कई लोगों की जान ले सकता था। लेकिन बेतिया पुलिस द्वारा अत्यंत कुशलता एवं वीरता का परिचय देते हुए इस पूरे आॅपरेशन को अंजाम दिया गया a9 Bharat news के लिए बेतिया से अरुण कुमार और अफताब सिद्दीकी रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।