खबर पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला हीरो मोटर कॉर्प ने नए अवतार में नई स्प्लेंडर प्लस X टेक बाइक को लॉन्च किया है। a9 Bharatके लिए अमित शुक्ला कि रिपोर्ट

खबर पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला हीरो मोटर कॉर्प ने नए अवतार में नई स्प्लेंडर प्लस X टेक बाइक को लॉन्च किया है।
इस मौके पर बेतिया की मॉडर्न ऑटो एजेंसी हीरो बाइक शोरूम में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
नई हीरो स्प्लेंडर प्रगतिशील और नई डिजाइन की मोटरसाइकिल है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस X टेक तरह-तरह के तकनीको से लैस है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट RTMI, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप और विशेष ग्राफिक्स शामिल है।
साथ ही मोटरसाइकिल में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और हीरो की I3S टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स के साथ यह बाइक लांच की गई है।
मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत करीब 73,000 हैं जो 5 साल की वारंटी के साथ ग्राहकों को दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।