विभागीय आदेश पर आयोजित विशेष बैठक में उठा सड़क और नालों पर अतिक्रमण से सफाई में समस्या खड़ी होने का मुद्दा।

अविलंब खत्म कराए पक्की फुलवारी और आशा नगर में जलजमाव: गरिमा
शहरी क्षेत्र में जल जमाव खत्म करने विषय पर नगर निगम पार्षदगण की विशेष बैठक में जन समस्या के प्रति निगम की उदासीनता पर विफरी महापौर

विभागीय आदेश पर आयोजित विशेष बैठक में उठा सड़क और नालों पर अतिक्रमण से सफाई में समस्या खड़ी होने का मुद्दा। 

बिट्टू कुमार बिहार/बेतिया। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सुव्यवस्थित जल निकासी और शहरी क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त बनाने के मुद्दे पर नगर पार्षद गण की विशेष बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में महापौर ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव के कारण सैकड़ों परिवारों और राहगीरों को भी पक्की फुलवारी और आशा नगर में बीते एक साल से बनी जलजमाव की स्थिति के कारण काफ़ी परेशानी हो रही है। बार बार के आदेश के बावजूद समस्या का स्थाई निदान नहीं निकल पाया है।श्रीमती सिकारिया ने कहा कि समस्या से पीड़ित स्थानीय निवासियों की लिखित मांग और बवेला मचाने पर भी समस्या का निदान नहीं हो सका है। पैमाइस नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। तब मेयर ने कहा कि विभागीय पत्रांक 1231 मे विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण के कारण जल निकासी मे बाधा आ रही है तो अविलम्ब अतिक्रमण हटाया जाय। महापौर ने इसको अविलंब खत्म कराए जाने का सख्त आदेश दिया। वही नगर आयुक्त ने एक ही अमीन होने से कार्य की गति प्रभावित होने के साथ सफाई संसाधनों की कमी और भाड़े पर या आउट सोर्सिंग से सफाई संसाधन लेने पर रोक की बात कही। इस जबाव पर कड़े शब्दों में सवाल खड़ा करते हुए नगर आयुक्त से पूछा गया कि कुछ ही माह पूर्व खरीदे जाने के बाद खराब हो गए, टीपर हो पोकलेन मशीन, अनेक ई रिक्शा आदि की मरम्मती आखिर इतनी देरी से क्यों कराई जा रही है। इसका समर्थन करते हुए सशक्त समिति सदस्य मनोज कुमार, दीपक कुमार, इंद्रजीत यादव सहित आधे दर्जन से भी अधिक अन्य नगर पार्षद गण ने भी हंगामा किया। बैठक की चर्चा में ज्यादातर नगर पार्षद गण ने हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।