सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार मे स्वयं सेवी संस्थाओ का बैठक हुआ संपन्न।
सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार मे स्वयं सेवी संस्थाओ का बैठक हुआ संपन्न।
बिट्टू कुमार बिहार/बेतिया। निगम के बानुछापर स्थित फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार मे स्वयं सेवी संस्थाओ का एक बैठक कि गई। संस्था निदेशिका सि सरोज लकड़ा के द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। वही आधार संस्था के सचिव नंदलाल प्रसाद ने कहा की समाज का विकास तभी होगा ज़ब नारी का विकास होगा l पिरामल फाउंडेशन संस्था के राजू ने कहा की कोई भी किशोरी 18 साल से कम उम्र मे पढ़ाई छः माह से छोड़ चुकी हो पुनः नामांकन कराने पर बारह हजार पांच सौ छात्रवृति का लाभ शिक्षा विभाग से ऑनलाइन आवेदन करने पर लाभ मिलेगा। आलोक संस्था देवनारायण ने कहा की संस्थाए समाज के अंतिम पंति के विकास के लिए काम करती है परियोजना समन्वयक मो. कलाम अंसारी ने कहा की एन जी ओ फोरम पश्चिम चम्पारण मे शामिल सभी संस्था की प्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर विद्यालय मे नामांकन मे जो कठिनाइ आ रही उस पर बातचीत की जाय। जो भी गतिविधि कर रहे है उसको सोशल मिडिया के माध्य्म प्रकाशित करना होगा। पिरामल फाउंडेशन रवि ने कहा की बालमजदूरी क़ानून अपराध है ज़ब सभी बच्चे विद्यालय मे होंगे तभी बालश्रम समाप्त होगा। अभिनव ने कहा बालविवाह तभी समाप्त होगा जब माता पिता अपने बच्चो को स्कुल भेजेंगे बालविवाह के नुकसान को जानेगे। शंभू मिश्रा, अशोक शास्त्री, खूबलालाल ने अपने विचारों को रखा। परियोजना समन्वयक मो. कलाम अंसारी ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम की समापन की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था कार्यकर्ता आशिया, जैबुन नेशा, केविन विलियम, रामपुकार चौधरी, पिंकी प्रकाश, भारती राकेश, इसरत प्रवीण अरविन्द, नूरजहाँ खातून, आरती कुमारी, विनोद कुमार,अनिल पाण्डेय, सुजीत कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment