सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के लापरवाही के कारण बिहार की लाखों आशा एवं आशा फैसलिटेटर भुखमरी के कगार पर। क्रांति

सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के लापरवाही के कारण बिहार की लाखों आशा एवं आशा फैसलिटेटर भुखमरी के कगार पर। क्रांति

दैनिक प्राइम वॉइस संवाददाता बिट्टू कुमार बिहार/बेतिया। बिहार राज्य आशा संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए आशा एवं आशा फैसलिटेटर को भूख से मरने के लिए दोषी बताया है, आगे श्री क्रांति ने कहा कि फरवरी माह से आशा एवं आशा फैसलिटेटर के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही हो रहा है, अश्वनी पोर्टल जिस पर आशा अपना दावा आनलाइन करती और उनके प्रोत्साहन राशि का भुगतान होता वह पोर्टल अप्रैल माह से बंद पडा़ हुआ है जिससे अप्रैल माह से आशा एवं फैसलिटेटर का दावा आनलाइन नहीं हो पा रहा है, पोर्टल को अपटुडेट होने का झूठा आसवासन तीन महिने से दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पोर्टल को नहीं खोलने से पांच माह से आशा का भुगतान नही हो रहा है जिसके आशा की आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है, भुगतान नही होने से आशा भी अपने कार्य के प्रति उदासीन होने लगी है। आशा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर आशा का भुगतान शुरू नहीं किया जाता तो आशा एवं फैसलिटेटर सरकार, विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के मनमानी एवं उपेक्षा पूर्ण रवैया के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य स्वास्थ्य समिति की होगी, शीघ्र ही आंदोलन के रूप रेखा की घोषणा की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

जिले में करीब 300 जगहों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम । रमण गुप्ता*

बलिया: के फेफाना मे NH-31 पर भयानक सड़क हादसा खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर दो की मौत,क ई घायल, पिकअप में नानाजी स्कूल के बच्चे थे सवार, एक्सीडेंट के बाद घंटो तक पिकअप में फंसा ड्राईवर को राड कटर से गेट काटकर निकाला गया यह घटना करीब 8 बजे की है,