21 किलो गांजा,मोटरसाइकिल के साथ तस्कर गिरफ्तार।

21 किलो गांजा,मोटरसाइकिल के साथ तस्कर गिरफ्तार।
बिहार/बेतिया। इंडो-नेपाल बॉर्डर के भंगहां थाना अंतर्गत छापेमारी कर गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 21 किलो गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मैनाटांड थाना क्षेत्र पुरैनिया गांव निवासी मकसूद आलम है। पूछताछ के बाद कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। आगे एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्र के सूचना के आधार पर भंगहा थानाध्यक्ष राहुल कुमार मांझी के नेतृत्व में टीम ने सिसवा ताजपुर रामजानकी मंदिर के समीप से नेपाल के तरफ से एक पल्सर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AC 7740 पर दो ब्यक्ति गांजा की खेप लेकर नेपाल एक तस्कर के पहचान मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर की पहचान भंगहा थाना शेख इस्लाम है आगे उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने तस्कर को रोका तो भागने लगे।जिसके बाद जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से अलग-अलग बंडल में 21 किलो गांजा मिला।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।