नियमित टीकाकरण एवं परिवार नियोजन की रिपोर्ट 2 तारीख तक दें, निजी नर्सिंग होम व क्लीनिक - अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार

एचआईएमएस पोर्टल" पर अपलोड करें संस्थागत प्रसव का डाटा।

- नियमित टीकाकरण एवं परिवार नियोजन की रिपोर्ट 2 तारीख तक दें, निजी नर्सिंग होम व क्लीनिक - अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार 
- जिले के 10 प्राइवेट रजिस्टर्ड अस्पतालों का हुआ निबंधन

दैनिक प्राइम वॉइस बिट्टू कुमार संवाददाता बिहार/बेतिया। एचआईएमएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए सभी प्राइवेट नर्सिंग होम की बैठक डब्लू एचओ के कार्यालय में आयोजित की गई। जिले के संस्थागत प्रसव परिवार नियोजन और नियमित टीकाकरण का डाटा प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने के लिए लेकर प्राइवेट इंटरफ़ेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीकांत दुबे ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम से कहा गया कि सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति दृढ़ संकल्प है, इसीलिए प्राइवेट संस्थानों से आग्रह किया गया कि वह संस्थागत प्रसव ,परिवार नियोजन एवं नियमित टीकाकरण का प्रतिवेदन हर माह के 2 तारीख तक प्रस्तुत करें अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार ने"एचआईएमएस पोर्टल" के फॉर्मेट की विस्तृत जानकारी दिया गया।जिला टीकाकरण पदाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं का नियमित टीकाकरण नहीं हो पा रहा है, उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से विभिन्न इंडिकेटर में डाटा अपलोड करने के लिए "एचआईएमएस पोर्टल" लॉन्च किया गया है, उक्त मीटिंग में 10 प्राइवेट हॉस्पिटल (जिनका आईडी पहले से बना है)

- भारत सरकार के पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने पर जिले की उपलब्धि होगी बेहतर

 जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिँह बताया की स्वास्थ्य विभाग से निबंधित सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक को आईडी पासवर्ड बना कर उपलब्ध करा दिया जायेगा ताकि प्रत्येक माह होने वाले प्रसव की संख्या एंव परिवार नियोजन की दिए जाने वाले सेवाओं को एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। पीएसआई डीसी ने बताया की रिपोर्टिंग करने मे सावधानी बरतनी होंगी। सही संख्या व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करनी है। प्रत्येक माह की 05 तारीख तक रिपोर्ट अपलोड कर देना है। ताकि उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा सके।अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार ने विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया साथ हीं भारत सरकार के द्वारा बनाये गये पोर्टल एचएमआईएस पर डाटा को कैसे एंट्री करना है एक एक बिन्दु को सरलता पूर्वक समझाया गया एंव प्रत्येक इंडिकटर के महत्व को बताया।बैठक में मौके पर पीएसइंडिया ,डब्लूएचओ , पिरामल स्वास्थ्य चाय संस्था के प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।