अपराधियों ने हेड मास्टर को मारी गोली मौत पुरानी विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
बेतिया में गुरुवार की शाम नकाबपोश अपराधियों ने हेड मास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है मृतक की पहचान लाल बाबू सिंह प्राइमरी स्कूल उर्दू के हाजी टोला में हेड मास्टर के पद पर कार्य थे डेढ़ शाम लालबाबू सिंह अपने दवा की दुकान में बैठे हुए थे तभी कुछ नकाबपोश अपराधी गए और उन पर दो-तीन राउंड गोली चला दी इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना मटियारिया थाना क्षेत्र के लक्ष्नौता गांव की है वहीं पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है घटना के पीछे का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी
Comments
Post a Comment