जिले में करीब 300 जगहों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम । रमण गुप्ता*
*रामजन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चरोओर उत्साह, गांव से लेकर शहरों तक उत्साहित कार्यकर्ता कर रहे हैं अक्षत वितरण ।*
*निमंत्रण देने आए कार्यकर्ताओं का हो रहा भव्य स्वागत ।*
बेतिया/ अमित शुक्ला
बेतिया:- जैसे जिसे प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कार्यकर्ताओ का जोश और उमंग सातवे आसमान पर चढ़ रहा है।रामजन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चरोओर उत्साह, गांव से लेकर शहरों तक उत्साहित कार्यकर्ता कर रहे हैं अक्षत वितरण। वार्ड नं 43 रानी पकड़ी में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता अमन शर्मा के नेतृत्व में घर घर पूजित अक्षत वितरण किया गया।
कार्यकर्ताओं ने बताया ये हमारा सौभाग्य है कि हम सभी रामकाज कर रहे हैं 1 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले इस अक्षत वितरण का हिस्सा बन कर हम सभी बेहद खुश हैं ,
हम जहां भी निमंत्रण देने जा रहे हैं वहां हमारा स्वागत किया जा रहा है, साथ ही बड़े ही श्रद्धा भाव से लोग इस पूजित अक्षत को लेकर अपने पूजा स्थलों पर रख रहें हैं । हम सभी उन सभी परिवारों को 22 तारीख प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव मुहल्लों के मन्दिरो को सजाने व उनमें पूजा अर्चना करने टीवी और एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज देखने का आग्रह कर रहे है । 22 के बाद सपरिवार अयोध्या धाम आने का निमंत्रण दिया जा रहा है ।
मौके पर शैलेश कुशवाहा, भोला तिवारी, रंजन कुमार, मुन्ना कुमार, विनय सोनी, रंजीत सराफ, अमित श्रीवासतव , अभीषेक शर्मा, अंकित तिवारी, सुनील कुशवाहा, नितेश ठाकुर, प्रशांत शर्मा इत्यादि कार्यकरता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment