बेतिया में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। घटना जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मधुरी गांव की है। हालांकि मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। ससुराल वाले घर छोड़ फरार है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दहेज के लोभियों ने ससुराल वाले ने नौ विवाहिता की हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला माधुरी गांव की है जहां दहेज के लोभी ससुराल वाले ने विवाहिता की गला दबाकर की हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दे मृतक की  पिता ने बताया कि मैं अपनी बेटी  सवेया  खातून की शादी डेढ़ वर्ष पहले माधुरी गांव वार्ड नंबर 10 थाना पुरुषोत्तमपुर की रहने वाले शेख मुस्तकीम के पुत्र शेख जाकिर से हुई थी

शादी के बाद से ही लड़की को दहेज को लेकर प्रताड़ित और उसे मरने पीते थे इसके बाद लड़की ने अपने परिजन को जानकारी दी
जहां लड़की के पिता और भाई गए अपनी बेटी को लाने तब तक लड़की की हत्या कर घर से सभी लोग फरार थे इसके बाद पुरुषोत्तमपुर थाने को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम लाया गया जहां पोस्टमार्टम होने के बाद सब को हवाले कर दिया गया वहीं 
मृतक की पहचान पुरुषोत्तम पुरा थाना क्षेत्र के माधुरी वार्ड नंबर 10 निवासी शेख जाकिर हुसैन की पत्नी 20 वर्षीय          सवेया  खातून के रूप में की गई है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।