रोड हादसे से टेंपू चालक की हुई मौत
रोड हादसे से टेंपू चालक की हुई मौत
खबर बेतिया पश्चिमी चंपारण से बताते चले की जा रहे टेंपो और बोलेरो बताया जा रहा है कि बोलोरो पलट गया और ट्रक से लगी ठोकर मौके पर हुई टेंपो चालक की मौत मामला बताया जा रहा है मिश्रौली चौक की है वही बोलेरो ट्रक चालक हुए फरार वहीं सूचना मिलते ही सिरसिया ओ पी के गश्ती दल मौके पर पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में लेकर बेतिया GMCH पोस्टमार्टम हेतु लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक को परिजन के हवाले कर दिया गया वही सिरसिया ओ पी थाना अध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक और बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस वही टेंपो चालक की पहचान जोगापट्टी थाना क्षेत्र दरवलिया गांव के विनोद मिश्रा के बड़े पुत्र नन्हे मिश्रा के रूप में किया गया है
Comments
Post a Comment