रफ्तार का कहर, एक की मौत! 

बगहा: बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकि नगर के समीप सिरिसिया मे बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पे एक भीषड् कार दुर्घटना हो गई।
घटना करीब दोपहर 2.30 बजे की बताई जा रही है।
वाल्मीकिनगर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को कुचल दिया जिस्से उसकी मृत्यु हो गई,मृतक का नाम जरलाहिया निवासी प्रहलाद महतो बताया जा रहा है।
जबकि कार यमुनापुर- टड़वलिया निवासी विकास सिंह की बताई जा रही है जिसका रेजिस्ट्रेन नम्बर BR22 AB3151 है। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी की टक्कर मारने के बाद कार सौ फीट अंदर जंगल की तरफ चली गई। मौके पे पहुचीं पुलिसकर्मियो की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय हॉस्पिटल भेज दिया।
बता दे की इस मुख्य सड़क पे आए दिन काफी दुर्घटनाएं तेज रफ्तार की वजह से होती रही है और लोग अपनी जान गवाते रहे है, जरूरत है प्रशासन की तरफ से भी ठोस पहल की जिस्से की तेज रफ्तार गाड़ियों पे नकेल कसी जा सके और फ्यूचर मे इस तरह की घटनाओ पे रोक लगाई जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।