लोकतंत्र की मजबूती में वरिष्ठ मतदातओं की अहम भूमिका- जिला पदाधिकारी
पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित।
लोकतंत्र की मजबूती में वरिष्ठ मतदातओं की अहम भूमिका- जिला पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण,बेतिया दिनेश कुमार राय द्वाराअन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के विभिन्न विधानसभा से आये हुए वरिष्ठ मतदातओं (80 आयु वर्ष से उपर)को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा लोकतंत्र की मजबूती में वरिष्ठ मतदातओं की अहम भूमिका है और रही है। हमारे समाज मे पीढ़ी दर पीढी मूल्यों का प्रवाह निरंतर चलता रहता है और यही मूल्य नई पीढ़ी को दिशा दिखाने का काम करती है।
उन्हीने कहा मतदान केंद्रों पर उत्तरोत्तर सुबिधाओं में सुधार किया गया है ।इस लोकतंत्र में हमारे बुजोर्गो ने सदैव अपना मताधिकार का प्रयोग का नई पीढ़ी को यह सिखाया है कि एक एक वोट कितना कीमती होता है।
आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ,अपर समाहर्ता,श्री राजीव कुमार सिंह,अपर समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार राय ,अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया,श्री विनोद कुमार ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,श्री अनंत कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार आदि उपथित थे।
Comments
Post a Comment