एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण।
एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण।
जिला मुख्यालय अवस्थित 14 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम दिन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न।
बेतिया। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पटना द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या-01/2023 अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद की रिक्तियों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा आज 01 अक्टूबर 23 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हो गयी।
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान राज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, महंथ रामरूप गोस्वामी कॉलेज, आमना उर्दू हाई स्कूल, विपिन हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, जैमर, वीडियोग्राफी, ई-एडमिट कार्ड, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि यह परीक्षा दिनांक-01.10.2023 (रविवार), दिनांक-07.10.2023 (शनिवार) तथा दिनांक-15.10.2023 (रविवार) को दो-दो पालियों (प्रथम पाली 10.00 बजे पूर्वाहन से 12.00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 03.00 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न करायी जायेगी। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण यह परीक्षा उपर्युक्त तिथियों को दो-दो पालियों में करायी जा रही है।
दोनों पालियों में अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। प्रत्येक पाली में अभ्यर्थियों को एक प्रश्न पत्र दिया जायेगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे। इस प्रकार दोनों पालियों में अलग-अलग प्रश्न पत्र दिये जायेंगे। प्रथम पाली हेतु अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाईम पूर्वाह्न 08.00 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाईम 01.00 बजे अपराह्न निर्धारित की गयी है। इस परीक्षा में कुल-46651 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
उक्त परीक्षा जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु जैमर अधिष्ठापन, निरंतर वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, महिला दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।
इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment