विभागीय निर्देश के आलोक में "स्वच्छता ही सेवा है"का संचालन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य जिला के सभी ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्राम में किया जा रहा है।
विभागीय निर्देश के आलोक में "स्वच्छता ही सेवा है"का संचालन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य जिला के सभी ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्राम में किया जा रहा है।
इसी क्रम में महात्मागांधी के जयंती दिवस के पूर्व 1 अक्टूबर 2023 को 10:30 बजे समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, बेतिया,श्री दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा कचरामुक्त भारत बनाने के उदेश्य से श्रमदान द्वारा सफाई में संचालन किया गया है।
इसके अन्तर्गत सम्पूर्ण जिला में अपने क्षेत्रों में आमजन ,कर्मी ,प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई अभियान का संचालन किया गया इस प्रकार महात्मागांधी को स्वच्धांजली देने का कार्य किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा एवं श्रमदान का संचालन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तत्वाधान में किया गया है।
उक्त अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ,अपर समाहर्ता,श्री राजीव कुमार सिंह,अपर समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार राय ,अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया,श्री विनोद कुमार ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,श्री अनंत कुमार,निदेशक, डी. आर.डी. ए श्री सुजीत कुमार वर्णवाल,विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार आदि जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी ने अपना श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का संचालन किया ।
Comments
Post a Comment