दलित लड़की की बरामदगी को लेकर सांसद डॉ संजय जयसवाल के आंदोलन की चेतावनी पर बेतिया पुलिस ने जारी की कार्यवाही प्रतिवेदन

दलित लड़की की बरामदगी को लेकर सांसद डॉ संजय जयसवाल के आंदोलन की चेतावनी पर बेतिया पुलिस ने जारी की कार्यवाही प्रतिवेदन
पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जयसवाल ने कंगली थाना कांड संख्या 49/23 में दर्ज अपहृत नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए बेतिया पुलिस के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी ही दी कि बेतिया पुलिस ने अपना कार्यवाही प्रतिवेदन मीडिया में सार्वजनिक कर दिया।

बतौर बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि सांसद डॉ संजय जयसवाल कंगली थाना में दर्ज कांड की कार्यवाही से असंतुष्ट हैं,जिसको लेकर वे आंदोलन करने का ब्यान दिए हैं, परन्तु कंगली थाना के द्वारा घटना के 12 घंटा के अंदर ही प्राथमिकी के अभियुक्त नम्बर एक सरफराज मियां (26 वर्ष) पिता सैतुल्लाह उर्फ बाबू मियां और अभियुक्त नम्बर दो पिंटू खां (28 वर्ष) पिता ताबूल खां को घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर लड़की की मां के प्राथमिकी आवेदन में शादी की नियत से अपह्रत लड़की के पिता व अपने पति साहेब बैठा को जान से मारने के प्रयास का आरोप भी है और उनके द्वारा ही उन्हें मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप था। जिसको लेकर कंगली थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।


प्राथमिकी अभियुक्त आलम मियां (48 वर्ष), सैतुल्लाह खां उर्फ बाबू मियां दोनों पिता रजबुल्लाह मियां, सलमान मियां (22 वर्ष) पिता आलम मियां, मुन्ना मियां (28 वर्ष) पिता सैतुल्लाह मियां उर्फ बाबू मियां, सकीला खातुन पति हैवत मियां और रोशनी उर्फ रोजिया खातुन (19 वर्ष) पिता आलम मियां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार लड़की के कुशल बरामदगी के साथ अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।

वहीं बेतिया पुलिस पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने द्वारा बताया गया कि पीड़िता (नाबालिग दलित लड़की) की बरामदगी तथा शेष बचे 6 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। बेतिया पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही नाबालिग पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस की टीम वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ तत्परता से कार्यवाही में जुटी हुई है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।