नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर ने बताया जल निकासी की अच्छी तैयारी का मौका,*

*व्यवस्थित जल निकासी के लिए नालों का प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें सफाई उड़ाही: गरिमा*

*==नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर ने बताया जल निकासी की अच्छी तैयारी का मौका,*

*==एमजेके कॉलेज के करीब से होकर सर्किट हाउस के बगल से गुजरे मुख्य नाले की सफाई उड़ाही में तेजी लाने का निर्देश,*

बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शहर के एमजेके कॉलेज से सर्किट हाउस होकर चंद्रावत की ओर जाने वाले मुख्य नाले की मैनुअल सफाई उड़ाही का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था के लिए सभी मुख्य नालों की प्राथमिकता के आधार पर पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण सफाई उड़ाही पूरी करना नगर निगम प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस स्थिति को बताया जल निकासी व्यवस्था मजबूत बनाने की बेहतर और अच्छी तैयारी का एक मौका बताया। उन्होंने कहा कि दो शिफ्टों में सफाई उड़ाही शुरू होने से कार्य में आई तेजी को लगातार बरकरार रखना है। इस मौके पर घारी प्रभारी तबरेज आलम की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।