शिकारपुर एवं मटियरिया थानान्तर्गत रंगदारी के मामलों का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
शिकारपुर एवं मटियरिया थानान्तर्गत रंगदारी के मामलों का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
--------------------------------------------
दिनांक 07.06.2023 को शिकारपुर थानान्तर्गत ग्राम सोनासती के एक व्यक्ति से मोबाईल नं0-8447217541 के माध्यम से कॉल कर 10 लाख रूपया की रंगदारी की माँग की गयी एवं रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या - 489 / 2023, दिनांक- 10.06.2023 धारा-386 / 387 मा०द०वि० दर्ज कर मैनुअली एवं तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही थीं। इसी क्रम में दिनांक 02.07.2023 को मटियरिया थानान्तर्गत ग्राम महुई के एक व्यक्ति से भी उसी नम्बर (मो0-8447217541 ) से पुनः 12 लाख रूपया की रंगदारी की माँग की गयी एवं रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस संदर्भ में मटियरिया थाना कांड संख्या-48/2023, दिनांक 02.07.2023 धारा-387 भा0द0वि० दर्ज किया गया। उक्त दोनों मामलों के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा अपने कुशल निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, बेतिया के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के साथ एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मैनुअली अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर घटना में संलिप्त 1. शेख साहेब, पिता शेख बादशाह, सा०- मेघवल मठिया, 2. कृष्णा चौधरी, पिता- श्री भगवान चौधरी, सा०- खजुरिया, 3. सदीप चौधरी पिता-धुरेन्द्र चौधरी, सा०- चुडीहरवा एवं 4. गोविन्द चौधरी, पिता- राजेन्द्र चौधरी, सा०- खजुरिया, सभी थाना रामनगर, जिला- पश्चिम चम्पारण, बगहा को 03 मोबाईल, रंगदारी मांगने के लिए उपयोग में लाया गया 01 सिम कार्ड, रंगदारी की नगद राशि 43,500 रूपया एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। स्वीकारोक्ति ब्यान के दौरान पकड़ाये गए अभियुक्तों द्वारा शिकारपुर थानान्तर्गत मांगी गयी रंगदारी के साथ-साथ मटियारिया थानान्तर्गत रंगदारी मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात् रंगदारी के दोनों मामलों का उद्भेदन बेतिया पुलिस द्वारा किया गया ।
पकड़े गये अपराधकर्मी:-
----------------------
1. शेख साहेब पिता शेख बादशाह सा० मेघवल मठिया थाना रामनगर जिला-
पश्चिम चम्पारण. बगहा।
2. कृष्णा चौधरी पिता श्री भगवान चौधरी, सा०- खजुरिया थाना रामनगर, जिला-
पश्चिम चम्पारण, बगहा।
3. संदीप चौधरी, पिता-धुरेन्द्र चोधरी, सा0- चुडीहरवा, थाना- रामनगर, जिला-
पश्चिम चम्पारण,बगहा।
4. गोविन्द चौधरी, पिता राजेन्द्र चौधरी, सा०-खजुरिया, थाना- रामनगर, जिला-
पश्चिम चम्पारण, बगहा।
बरामदगी :-
-----------
1. मोबाईल - 03
2. रंगदारी मांगने के लिए प्रयोग में लाया गया सिम कार्ड - 01
3. मोटरसाईकिल :- 01
4. रंगदारी की नगद राशि :- 43,500 / रू०
अपराधिक इतिहास:-
--------------------
1. शिकारपुर थाना कांड संख्या-489 / 2023, दिनांक- 10.06.2023 धारा-386 /
387 भा0द0वि० ।
2. मटियरिया थाना कांड संख्या-48 / 2023, दिनांक 02.07.2023 धारा-387
भा0द0वि०।
#HainTaiyaarHum
Bihar Police
Comments
Post a Comment