सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा

सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा
सुगौली,पू च: प्रखंड के भरगावां पंचायत के धरमपुर गांव से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क की स्थिति काफी जर्जर है।जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है और एक फीट पानी का जमाव स्थाई रूप से रह रहा है।लोगों का आना-जाना मुश्किल है।बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है।गांव से सटे विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने जाने में भारी परेशानी होती है।इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।सड़क कि दुर्दशा को लेकर माले सचिव भोला साह ने बताया कि सुगौली-मोतिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ से जुड़ने वाली यह सड़क महादेवा स्थान से होते हुए धरमपुर गांव को पार कर छपरा बहास पंचायत की सीमा तक जुड़ती है।माले सचिव भोला साह ने बताया कि यह सड़क 2016 में बनी थी।जिस पर तकरीबन 2.85 करोड़ रुपए खर्च आए थे।सड़क इतना घटिया बना था कि बनने के अगले साल 2017 में आई बाढ़ में पूरी सड़क उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गई।तब से आज तक उस पर किसी तरह का निर्माण या मरम्मती का कार्य नहीं कराया गया।उन्होंने बताया कि धरमपुर गांव में यह सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गई है।जो गांव का मेन रोड है,और इस रोड से हीं गांव के बगल के प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते-जाते हैं।स्थिति यह है कि पढ़ने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे अक्सर सड़क के पानी में गिर जाते हैं।उनके किताब और कपड़े खराब हो जाते हैं।और वे चोटिल भी हो जाते हैं।माले सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि सड़क बनने के बाद से अब तक ना तो सड़क की मरम्मत कराई गई और ना ही इस पर किसी तरह का सुधार का काम किया गया।सड़क की दयनीय स्थिति के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।