एडीआरएम ने रेल दोहरीकरण में हुए विद्युतीकरण के कार्यों का किया निरीक्षण
एडीआरएम ने रेल दोहरीकरण में हुए विद्युतीकरण के कार्यों का किया निरीक्षण
सुगौली,पू च: समस्तीपुर डिवीजन के सुगौली-सेमरा के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण में हुए विद्युतीकरण के कार्यों का रेल अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।समस्तीपुर से आए एडीआरएम जितेंद्र कुमार सिंह और प्रधान चीफ इंजीनियर रंजन श्रीवास्तव, डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर संगीता मीणा और एडीइएन अखिलेश कुमार मिश्र की टीम ने पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे से निरीक्षण कार्य किया जो अपराह्न 4.15 तक चला।इस दौरान चलने वाली गाड़ियों को सेमरा स्टेशन पर रोक कर रखा गया था।जिसके कारण रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुगौली से सेमरा के बीच बनी डबल रेल लाइन के कार्यों में विद्युतीकरण के कार्यों को तकनीकी तरीके से जांच की। सीएसपी सहित नई रेल लाइन पर निरीक्षण वान से जांच-पड़ताल की गई।रेल विद्युतीकरण के लिए किये कार्यों को पीसीसीआई अधिकारी रंजन श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल की।अधिकारियों के द्वारा किए गए निरीक्षण के बारे में सुगौली स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक नीलमणि तिवारी ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा कई बिंदुओं पर गहनता से जांच की गई।सुगौली-सेमरा के बीच आने वाले सभी रेल फाटकों पर अधिकारियों की टीम ने उतर कर किये गए कार्यों की जांच की।श्री तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को की गई जांच पड़ताल की रिपोर्ट अधिकारियों के द्वारा सम्बंधित विभाग को भेजी जाएगी।उन्होंने बताया कि लगातार चल रही निरीक्षण के बाद बनी नई डबल रेल लाइन का बहुत जल्द ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।जिसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर सुगौली से सेमरा के बीच डबल रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का आना-जाना शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि लगातार अधिकारियों की टीम के द्वारा अपने विभागों की जांच की जा रही है।उसी क्रम में गुरुवार को सीनियर मंडल संरक्षा अधिकारी पीके सिंह के द्वारा सुगौली से सेमरा के बीच निरीक्षण किया गया था।
Comments
Post a Comment