मुफस्सिल थाना द्वारा फिरौती हेतु अपहरण के काण्ड में अपहृत की बरामदगी एवं अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया:-

मुफस्सिल थाना द्वारा फिरौती हेतु अपहरण के काण्ड में अपहृत की बरामदगी एवं अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया:-
मुफस्सिल (बेतिया) थाना कांड सं0-416/23, दिनांक-22.06.2023, धारा-363/364ए भा0द0वि0 में एक लड़का जीत प्रकाश का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था एवं मोबाईल से 30000 रू0 फिरौती की मांग की जा रही थी। कांड के उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा छापामारी करते हुए डोल बाग, पानी टंकी आम के बगीचा से दो अपराधकमिर्यों 1.रोहित कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-टिमल प्रसाद 2. विजय पटेल, उम्र-26 वर्ष, पे0-मनमोहन पटेल, दोनों सा0-न्यू बस स्टैंड, थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत की बरामदगी की गयी जिसने अपना नाम जीत प्रकाश बताया। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड सं0-417/23, दिनांक-22.06.2023, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)/ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:-
1. रोहित कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-टिमल प्रसाद,
2. विजय पटेल, उम्र-26 वर्ष, पे0-मनमोहन पटेल, दोनों सा0-न्यू बस स्टैंड,  
          थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

जब्त सामग्रियों की विवरणी:-
******************************
1. देशी कट्टा- 01 (एक)
2. जिन्दा कारतुस- 02 (दो)
3. खाली खोखा- 02 (दो)
4. मोबाईल- 02 (दो)
5. मोटरसाइकिल- 01 (एक)

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।