सुगौली,पू.च: जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को शहर के उत्सव कुंज में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू

जदयू कार्यकारिणी की हुई प्रखंड स्तरीय बैठक
सुगौली,पू.च: जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को शहर के उत्सव कुंज में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा ने किया और संचालन बृजेश पटेल ने की।जहां पहुंचे मुख्य अतिथि जदयू सुगौली के विधानसभा के प्रभारी अजय कुशवाहा,सुगौली विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी जुल्फिकार आफताब,सूनिल पटेल सहित मुख्य अतिथियों को माला पहना शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी जुल्फिकार आफताब ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में संगठन के मजबूती के लिए मजबूती से जूट जाने का आवाहन किया।और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किएं गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए लोगों को अधिक से अधिक जदयू में जोड़ने को कहा गया।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार राज्य में मजबूती से काम कर रही है।निचले स्तर तक के जनता के संपूर्ण विकास के लिए काम कर रही है।इसलिए हमें मजबूती से काम करते हुए फिर से नीतीश कुमार को जिताना है राज्य में फिर से जनता दल यू की सरकार बनाना है।उन्होंने कहा कि आज देश की जनता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर नजरे टिकाई हुई है। इसलिए बेतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को उखाड़ फेंकना है और जदयू को जिताना है।और केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनाना है।वही विधानसभा प्रभारी अजय कुशवाहा और सूनिल पटेल ने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।और पार्टी के संगठन को पंचायत और बुथ स्तर तक और मजबूत करने के लिए कहा।कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा,बृजेश पटेल,रामआश्रय पासवान,मोहम्मद शाबिर,जेपी रस्तोगी,सोनालाल,सद्दाम हुसैन,अजहर महमूद सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया।मौके पर पुण्यदेव साह,रवि पटेल,चंद्रमा देवी,अफरोज अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।