देर आए दुरुस्त आए! अब वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी पाटलीपुत्र अयोध्या एक्सप्रेस।

देर आए दुरुस्त आए! अब वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी पाटलीपुत्र अयोध्या एक्सप्रेस। 
ए नाईन भारत न्यूज का हुआ असर। बहुत पहले से A9 भारत उठाता आया हैं ये मुद्दा । यह रेलवे स्टेशन बिहार के एकलौते नेशनल पार्क को जोडता हैं जो बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के लगभग 17℅ भू भाग पर बसा हुआ हैं। 
इसके साथ साथ यह लव कुश की जन्म स्थली भी है, इसलिए यह पर्यटन के साथ साथ धार्मिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान हैं, यंही सोच रही होगी जो इसे अयोध्या से जोड़ा गया हैं। हालाँकि कुछ बुद्धिजीवी लोगों को ये निर्णय अच्छा नहीं लग रहा की ट्रेन का ठहराव वाल्मीकि नगर मे हो गया हैं परंतु उन्हे ए नही भूलना चाहिए कि हर दृष्टी से यह स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है क्युकि यह VTR, नेपाल, थारूहट के साथ साथ बहुत से छोटे छोटे ग्रामीण क्षेत्रों को जोडता है। 
मेरी यह सोच है की वाल्मीकि नगर के साथ साथ इस ट्रेन का ठहराव बगहा भी होना चाहिए, वाल्मीकि नगर पे ठहराव एक सही निर्णय है ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।