सुगौली,पू.च: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून बुधवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में योग कार्यकम का आयोजन किया गया।कार्यकम के शुभारंभ के

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग महोत्सव का हुआं आयोजन

सुगौली,पू.च: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून बुधवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में योग कार्यकम का आयोजन किया गया।कार्यकम के शुभारंभ के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कौशल्या केसरी,राधा कृष्ण मठ के महंत बाबा मनीष दास सहित अन्य लोगो ने दीप प्रज्जवलन किया।योग कार्यकम का संचालन कर रहे अनिल चौधरी ने उपस्थित लोगो‌ को सूर्य नमस्कार सूक्ष्म व्यायाम सर्वांगासन,फलासन, वृक्षासन,पवनमुक्तासन,वीर भद्रासन,ताड़ासन सहित अन्य तरह के योग के बारे में बताया और उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया गया।जिसके बाद योग शिक्षिका ऋतम्भरा भारती ने उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगो को विभिन्न तरह के योगासन कराकर स्वास्थ्य लाभ कराया।साथ ही उन्होंने बताया कि शरीर के विभिन्न अंगों जैसे ह्रदय, मस्तिष्क,शरीर के जोड़,आंख,शवशन क्रिया सहित अन्य तरह के लाभ होते है।शरीर स्वस्थ रहता है,मन प्रसन्न रहता है और व्यक्ति अच्छे कर्म करता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि आप जीवन में स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से प्रति दिन योग करें।आज विश्व के अधिकांश देशों के लोग योग कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं।घंटे भर से अधिक चली योग कार्यकम में व्यवसायिक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,शत्रुध्न प्रसाद वर्णवाल,प्रदीप सर्राफ, अंकुर चौधरी,अनिल चौधरी,प्रियांशु सर्राफ,सुबोध चौधरी,मोतीलाल प्रसाद,अशोक अग्रवाल,प्रा कृष्ण कुमार शर्मा,मृत्युंजय भारत,किरण वर्णवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यकम का आयोजन पतंजलि योग पीठ के द्वारा कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।