बेतिया नगर थानान्तर्गत चोरी के 07 (सात) मोटरसाईकिल के साथ 07 (सात) अपराधकर्मी गिरफ्तार :- ***********

बेतिया नगर थानान्तर्गत चोरी के 07 (सात) मोटरसाईकिल के साथ 07 (सात) अपराधकर्मी गिरफ्तार 
दिनांक- 10.06.2023 को बेतिया नगर थानान्तर्गत बढ़ते वाहन चोरी की घटना को देखते हुए मोटरसाईकिल चोर एवं चोरी की गई मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक, बेतिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वारित कार्रवाई करते हुए चोरी की सात मोटरसाईकिल के साथ सात मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया गया। जिस संदर्भ में बेतिया नगर थाना कांड सं0-441 / 2023 दिनांक- 10.06.2023 धारा-413/414/467/468/420/34 भा०द०वि० में अंकित किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

1. करण कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, पे०- लालबहादुर चौधरी, सा० - सरैयामन वार्ड नं0-10, थाना बैरिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
2. अजय कुमार उम्र करीब 22 वर्ष, पे0- बृजन यादव, सा०-पश्चिमी करगहिया वार्ड नं0-02, थाना कालीबाग ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
3. सच्चिदानंद कुमार उर्फ सन्नी उम्र करीब 20 वर्ष, पे0 बृजकिशोर साह सा०-भटवलिया वार्ड नं०-05, थाना-भितहाँ जिला-बगहा।
4. हसमत असारी उम्र करीब 24 वर्ष, पे0- स्व० भिखम मियाँ, सा०- -तुनिया विशुनपुर वार्ड नं0-12. थाना-मनुआपुल ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
5. निक्की कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, पे० वेधा चौधरी, सा०-तुमकुडिया वार्ड नं0 07, थाना बैरिया,जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
6. रंजन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, पे० विघा चौधरी,जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
7. गोविन्दा कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, पे0- सुकट महतो, सा०-जोकहाँ वार्ड नं0-14, थाना- ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
#HainTaiyaarHum Bihar Police

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।