डुमरिया बुजुर्ग में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पूरा गांव हुआ केसरियामय, जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ गांव
डुमरिया बुजुर्ग में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पूरा गांव हुआ केसरियामय, जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ गांव
श्रीराम की प्रतिमा, बाहुबली हनुमान, युवाओं की नृत्य ने लोगों को किया अपनी ओर आकर्षित
खगड़िया जिला ब्यूरो इरशाद अली रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग में रामनवमी को लेकर ग्रामीण युवाओं की ओर से गुरुवार को गांव के विभिन्न चौक से लेकर हर गली मोहल्लों में निकाली गई भव्य शोभायात्रा । जिससे पूरा गांव केसरियामय और राममय हो गया, इस भव्य शोभायात्रा में शहर के हजारों रामभक्त शामिल थे, सबो के कंधों पर केसरिया दुपट्टा देखते ही बन रहा था, पूरा डुमरिया बुजुर्ग गांव जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान था, वही भगवा ग्रामीण युवाओं द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा देखते ही बन रहा था।
इस झांकी का मुख्य आकर्षण विभिन्न तरहों के झांकी श्रीराम की भव्य प्रतिमा, बाहुबली वीर हनुमान, रथ पर सवार राम सीता लक्ष्मण की झांकी देखते ही बन रही थी, वहीँ कई कलाकार भारत माता कृष्ण काली महादेव राक्षस का किरदार करते दिख रहे थे, साथ ही स्थानीय ग्रामीण युवाओं द्वारा जय श्रीराम गाने की धुन पर जमकर नृत्य प्रस्तुति कर क्षेत्र भक्तिमय हो गई।
वहीं पुछताछ में संयोजक विनय कुमार चौधरी, रजनीश कुमार, सुधाकर कुमार, सतीश मिश्रा आदि ने कहा कि शोभायात्रा में गांव के कई रूटों में फेरबदल भी किया गया था, जिससे शोभा यात्रा के दौरान लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। यह झांकी डुमरिया बुजुर्ग स्थित भगवती मंदिर से अगुवानी बजरंगबली मंदिर, अगुवानी बस स्टैंड होते हुए ढ्ट्ठा चौक से निकलकर शहीद अंकेश चौधरी चौक के रास्ते मीनापुर आखिरी छोर होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। अर्थात पूरे गांव का भ्रमण किया। अंततः बताते चलें इस आयोजन को लेकर हजारों ग्रामीण युवक जय श्री राम गाने पर थिरकते हुए नजर आए, जिसके कारण पुरा गांव भक्ति मय हो गया था।// खगड़िया जिला ब्यूरो इरशाद अली रिपोर्ट
Comments
Post a Comment