एक मंच पर आए इंडो नेपाल व गंडक पार पत्रकार संघ के सदस्य
एक मंच पर आए इंडो नेपाल व गंडक पार पत्रकार संघ के सदस्य
गंडक पार के सीमावर्ती समस्याओं पर मिलकर करेंगे काम
रविवार के दिन गंडक पार अंतर्गत पीपरासी के घोडहवा के राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ और गंडक पार पत्रकार संघ की बैठक की गई। मौके पर दर्जनो की संख्या में पहुंचे दोनो संघ के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वर्तमान पत्रकारिता के रंग, रूपरेखा व कठिनाइयों पर प्रकाश डाला गया और सबका सुझाव माँगा गया।
बैठक की अध्यक्षता गंडक पार पत्रकार संघ के अध्यक्ष रविश मिश्रा और संचालन गंडक पार पत्रकार संघ के सुमंत यादव ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जदयू पिपरासी के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र पटेल, डुमरी भगड़वा पंचायत के मुखिया गुलाब चौहान, समाजसेवी गुड्डू सिंह व गोलू पांडेय को दोनों संघों के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संयुक्त बैठक में दोनों संघों के पत्रकारों ने गंडक पार के चारों प्रखंडो के समस्याओं को प्रमुखता से उठाने व मिलकर संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुचाने को प्रतिबद्धता जताई। यूपी के पत्रकार उमाकात गिरी के माता जी की बिते दिनों निधन पर सभी पत्रकारों ने दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बैठक में गंडक पार पत्रकार संघ के अध्यक्ष रवीश मिश्रा, इंडो नेपाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार, संयोजक विद्याधर तिवारी, माधवेद्र पाण्डेय,
नत्थू शर्मा, संजय पांडेय, चंद्र प्रकाश तिवारी, शिवा तिवारी, सुमंत कुमार, विनय राय,विनय पाठक , जयप्रकाश वर्मा, विकास राय , मनोज यादव, अजीत राव, नूरलैन अंसारी, संजय पांडेय, हरिद्वार काजी, राजकुमार मिश्र सहित दर्जनों पत्रकार समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment