बेतिया पुलिस द्वारा मानवता का परिचय" गोपालपुर थाना अध्यक्ष द्वारा दिया गया

"बेतिया पुलिस द्वारा मानवता का परिचय" गोपालपुर थाना अध्यक्ष द्वारा दिया गया

खबर है पश्चिमी चंपारण  से कल दिनांक 13.01.2023 को गोपालपुर थाना अंतर्गत उत्तरी घोघा पंचायत के प्रतिमा टोला के वार्ड नंबर 7 में दो घरों में आग लगने से घर में रखे सारे सामान जल गए। जब थानाध्यक्ष को पता चला तब स्वयं मदद करने पहुंचे थाना अध्यक्ष गोपालपुर  राजरूप राय, के द्वारा पीड़ित परिवार को ठंड से बचने हेतु कंबल प्रदान किया  गया एवं सभी सरकारी मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया गया। बिहार पुलिस का सराहनीय कार्य का झलक दिखा 

#BiharPolice #bettiahpolice

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।