वायरल वीडियो पर बेतिया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 घंटे में देसी पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

वायरल वीडियो पर बेतिया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 घंटे में देसी पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार  


लौरिया थाना अंतर्गत बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल 

 प्राथमिक अभियुक्त को बेतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार 

प0 चंपारण बेतिया लौरिया थाना अंतर्गत एक युवक का देसी हथियार से फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल वही फायरिंग करने वाले युवक की पहचान आफताब आलम उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्वर्गीय बहरुल होदा साकिन तेलपुर देवराज थाना लौरिया के रूप में किया गया है वही लौरिया थाना द्वारा आज दिनांक 15/1/ 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उसके घर से कल दिनांक 14/1/2023 को वायरल वीडियो के बाद 1एयर गन 7 जिंदा कारतूस ,14 खोखा एवं 1 पेन ड्राइव बरामद किया गया है वही गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया  
A9भारत के लिए पश्चिमी चंपारण अमित शुक्ला की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।