दिनांक 06.09.2022 को समय करीब 11:00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेतिया नगर (कालीबाग ओ०पी०) थानान्तर्गत द्वारदेवी चौक उत्तरवारी पोखरा के पास दो

!!बेतिया पुलिस की 
     ''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''  
 दिनांक 06.09.2022 को समय करीब 11:00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेतिया नगर (कालीबाग ओ०पी०) थानान्तर्गत द्वारदेवी चौक उत्तरवारी पोखरा के पास दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुये है एवं उनके पास अवैध हथियार भी है। प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी 1. शिवम मिश्रा उर्फ प्रज्जवल मिश्रा, उम्र 19 वर्ष, पिता-छोटन मिश्रा उर्फ प्रदीप मिश्रा एवं 2 निक्कु पटेल उर्फ राजकुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता प्रहलाद पटेल दोनों सा० - द्वारदेवी चौक उत्तरवारी पोखरा, थाना-कालीबाग ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर (कालीबाग ओ०पी०) थाना कांड संख्या-649/2022, दिनांक 06.09.2022 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। 

जप्त सामग्रियों की विवरणी :-

1. देशी कट्टा - 01
2. जिन्दा कारतुस :- 02

पकड़े गये अपराधकर्मी :

1. शिवम मिश्रा उर्फ प्रज्जवल मिश्रा, उम्र-19 वर्ष, पिता-छोटन मिश्रा उर्फ प्रदीप मिश्रा, सा० द्वारदेवी चौक उत्तरवारी पोखरा, थाना-कालीबाग ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया । 

2. निक्कु पटेल उर्फ राजकुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता-प्रह्लाद पटेल, सा० - द्वारदेवी चौक उत्तरवारी पोखरा, थाना-कालीबाग ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया ।

अपराधिक इतिहास :

1. बेतिया नगर थाना कांड संख्या-433 / 2019, दिनांक- 05.09.2019, धारा 147/148/149/ 365/323/324/307/504/506 भा0द0वि०

2. बेतिया नगर थाना कांड संख्या - 77 / 2020, दिनांक- 04.02.2020, धारा-341 /323/354/379 /504/506 /34 भा0द0वि० ।

3. बेतिया नगर (कालीबाग ओ०पी०) थाना कांड संख्या - 784 / 2020, दिनांक- 10.12.2020, धारा 341/323/385/387/379/427/504/506/34 Tоofo |

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी :

1. श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया
2. पु०अ०नि० रणधीर कुमार भट्ट, ओ०पी० अध्यक्ष, कालीबाग ओ०पी० 
3. परि० पु०अ०नि० राजन कुमार, कालीबाग ओ०पी०
4. कालीबाग ओ०पी० रिजर्व गार्ड ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।