पंचरुखा में हुई इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बैठक। बगहा

पंचरुखा में हुई इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बैठक। 

बगहा
रविवार को बगहा दो प्रखंड के बेलहवा मदनपुर पंचायत के उच्च विद्यालय पंचरुखा में इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बैठक की गई। बैठक में पत्रकार संघ के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मानवेंद्र पांडेय ने किया तो संचालन संघ के कोषाध्यक्ष पत्रकार जयप्रकाश वर्मा ने किया। उच्च विद्यालय पचरुखा के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद को शिक्षा के प्रति समर्पण तथा विद्यालय में किए गये बेहतरीन शिक्षण व्यवस्था को देखते हुए संघ के अध्यक्ष ने कॉलम डायरी तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपने अपने संबोधन में पत्रकारिता व संघ के स्तर को बनाए रखने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। वरिष्ठ पत्रकार माधवेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार को सदैव पत्रकार ही बने रहना चाहिए, पक्षकार बनने से पत्रकारिता कलंकित होगी। मेहनत कर सूचना एकत्रित करें तथा कलम की ताकत से जरुरतमंदों को न्याय दिलवायें। इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ के अध्यक्ष, पत्रकार कौशल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने और विकास कार्यों को बढ़ावा देने में सीमावर्ती पत्रकार अपनी जिम्मेवारी को अच्छी तरह से निभाएं। इस दौरान बैठक में शिवा तिवारी, रविश मिश्रा, हरिद्वार काजी, शमीम उल्लाह कासमी,नूरलैन अंसारी सहित दर्जनों पत्रकारों ने बारी - बारी से आज के परिवेश की पत्रकारिता और सीमावर्ती समस्याओं पर प्रकाश डाला |

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।