*जिलाधिकारी ने किया पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान दिये महत्त्वपूर्ण निर्देश*

*जिलाधिकारी ने किया पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान दिये महत्त्वपूर्ण निर्देश*

आज दिनांक 07..07.22 को जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने बाल संरक्षण इकाई, खगड़िया द्वारा संचालित पर्यवेक्षण गृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के सभी कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार आवश्यक निर्देश भी दिया।


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति के अन्य सदस्य सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, प्रभारी सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई सुश्री राज ऐश्वर्याश्री, किशोर नगर परिषद की सदस्या सुश्री सीमा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, तटवासी न्यास समिति नामक एनजीओ के प्रतिनिधि श्री माधव कुमार सिंह भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी द्वारा सर्विलांस की स्थिति, साफ सफाई की स्थिति, रसोई की साफ सफाई की जांच की एवं आवासित किशोरों के कमरों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक से भी किशोरों को उपलब्ध कराए जा रहे सेवाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। 



उन्होंने निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण गृह में बने डिजिटल क्लास रूम का भी अवलोकन किया और इससे काफी प्रभावित हुए। इसकी दीवारों पर मनभावन तस्वीरें बनी हुई थीं, जो बच्चों के लिए काफी आकर्षक थीं। उन्होंने डिजिटल क्लास रूम में लगे ई-लर्निंग के उपकरणों को ऑपरेट भी किया और बच्चों से भी ऑपरेट कराया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उन्होंने पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों के लिए बनाए गए टाइम टेबल एवं रूटीन के अनुपालन का निर्देश दिया।



जिलाधिकारी ने आवासित बच्चों से भी बातचीत कर फीडबैक लिया और बच्चों ने पर्यवेक्षण गृह में उपलब्ध सुविधाओं को पर्याप्त बताया। जिलाधिकारी पर्यवेक्षण गृह की व्यवस्था, विशेषकर साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने समय-समय पर सफाई कराने का निर्देश दिया। 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के आवासन कक्षाओं में पश्चिम से आ रही धूप से बचने के लिए खिड़की पर पर्दा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायत पेटिका को नियमित रूप से खोलने का निर्देश दिया। किशोर न्याय बोर्ड को अविलंब पर्यवेक्षण गृह में शिफ्ट कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अधीक्षक ने जिलाधिकारी से पर्यवेक्षण गृह में अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।



जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक श्री प्रणव कुमार, हाउस फादर श्री मिथिलेश कुमार उपस्थित थे। खगड़िया से इरशाद अली

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।