इंडो नेपाल पत्रकार संघ की दो दिवसीय बैठक नेपाल के गजेंद्र मोक्ष धाम मे हुई संपन्न! राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

इंडो नेपाल पत्रकार संघ की दो दिवसीय बैठक नेपाल के गजेंद्र मोक्ष धाम मे हुई संपन्न! 

राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दोनों देशों की सीमावर्ती निवासियों की समस्याओं पर प्रमुखता से हुई चर्चा।

बगहा
रविवार को नेपाल स्थित पवित्र गजेंद्र मोक्ष धाम में इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ और गंडक पार पत्रकार संघ की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई। करीब दर्जन की संख्या में पहुंचे दोनो संघ के सदस्य और पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। गजेंद्र मोक्ष धाम में पहुंचने के साथ ही सबसे पहले मंदिर प्रबंधन की तरफ से महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। उसके बाद बैठक की शुरुआत हुई। तीन सत्रों में आयोजित इस बैठक के मुख्य अतिथि गजेंद्र मोक्ष धाम के महंत करपात्री जी महाराज थे और संचालन नेपाल के पत्रकार नंदू यादव ने किया। मुख्य अतिथि को रंगू उपाध्याय, इंडो नेपाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार, गंडक पार पत्रकार संघ के अध्यक्ष रवीश मिश्र और नत्थू शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद करपात्री जी ने पत्रकारिता धर्म के साथ ही साथ भारत से नेपाल आने और नेपाल से भारत जाने में आने वाली परेशानियों को साझा किया। इस सत्र के समापन के बाद रामनामा खादा और नोटबुक के साथ आगंतुक सभी पत्रकारों को  सम्मानित किया गया। बैठक में सभी ने अपने अपने विचारो को रखा। रविवार की रात्री नेपाल के त्रिवेणी में पत्रकारों ने विश्राम किया और सुबह में नेपाल की स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।