राष्ट्रीय इंटर स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार को मिला प्रशिक्षण महाविद्यालय के लिए नियुक्ति पत्र
गोगरी अनुमंडल के दो शिक्षकों को प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता पद के लिए मंगलवार को जगजीवन राम सभागार पटना में नियुक्ति पत्र मिला। राष्ट्रीय इंटर स्कूल गोगरी के शिक्षक राकेश कुमार व आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा बेलदौर के शिक्षक संजय कुमार वर्मा को जगजीवन राम सभागार पटना में प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर नियुक्ति पत्र दिया। दोनों ही शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है। नियुक्ति पत्र मिलने पर राष्ट्रीय इंटर स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस क्षण का काफी दिनों से इंतजार था। प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर नियुक्ति पत्र मिलने पर शिक्षकों व शुभचिंतकों में काफी खुशी देखी जा रही है। दोनों ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने पर शिक्षक ब्रजेश कुमार, शंकर यादव, रीमा कुमारी, पंकज कुमार, जियाउल हक, सुनील कुमार, बबलू अली खान, अनिल कुमार, संतोष कुमार आदि ने बधाई देते हुए आगे और भी सफलता अर्जित करने की कामना की है। खगड़िया से इरशाद अली
Comments
Post a Comment