जन समस्या और जनहित की सशक्त आवाज बनकर न्यायिक लड़ाई लड़ते रहें अधिवक्ता: डॉ.वीरेंद्र*
*जन समस्या और जनहित की सशक्त आवाज बनकर न्यायिक लड़ाई लड़ते रहें अधिवक्ता: डॉ.वीरेंद्र*
*--अपने विवेकाधीन निधि से निर्मित जिला विधिज्ञ संघ के ऑडोटोरियम के फ्लोर का एलएलसी ने किया उद्घाटन*
*:-नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा सिकारिया को एमएलसी ने बताया जनता के विश्वास पर खर्रा उतरी नेत्री*
बेतिया। जिला बार एसोसिएशन के आडोटोरियम का अपने विवेकाधीन राशि से पूरा हुये फ्लोर निर्माण कार्य उद्घाटन एमएलसी डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव ने किया। इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र और सचिव किशोरी लाल सिकारिया ने विधान पार्षद का समारोह पूर्वक अभिवादन किया। वही डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि आप सब हमारे विधि-विधान के विद्वान विश्लेषक हैं। जन समस्या और जनहित की सशक्त आवाज बनकर आप सब न्यायिक लड़ाई ऐसे ही लड़ते रहें। मैं आगे भी आप सबके बीच अपनी ऐसी सेवाएं देता रहूंगा। इस कार्यक्रम में उन्होंने नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के व्यक्तित्व व सेवा भावना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की ईमानदार से जनता का विश्वास जीत कर बेतिया के आम लोगों के दिल में गरिमा देवी सिकारिया ने अपना बड़ा स्थान बनाया है। वही गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्तागण का विश्वास दशकों से हमारे ताऊ जी (चाचा-ससुर व जिला सचिव) किशोरी लाल सिकारिया जी में बने रहना हम सबके लिए बड़े गर्व का उदाहरण है। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि लोगों के विश्वास पर खर्रा उतरने का विचार व संस्कार हमें अपने ताऊ जी से ही मिला है। मौके पर वरीय अधिवक्ता व एपीपी शीला मिश्रा और अन्य की ओर गरिमा देवी सिकारिया को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एमजेके कॉलेज पूर्व आचार्य डॉ.परमेश्वर भक्त, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा आदि की सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment