महिला पर्यवेक्षिका (सीधी नियुक्ति) के नियोजन हेतु अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी।


महिला पर्यवेक्षिका (सीधी नियुक्ति) के नियोजन हेतु अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी।
औपबंधिक मेधा सूची पश्चिमी चम्पारण, बेतिया की आधिकारिक वेबसाइट https//westchamparn.nic.in सहित जिला प्रोग्राम पदधिकारी, बेतिया, अनुमंडल कार्यालयों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित।

प्रकाशित मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति दिनांक 15.06.22 तक ही किये जायेंगे स्वीकार।

बेतिया। महिला पर्यवेक्षिका (सीधी नियुक्ति) के नियोजन हेतु जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल-27 पदों पर नियोजन की कार्यवाही क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के आलोक में महिला पर्यवेक्षिका (सीधी नियुक्ति) के नियोजन से संबंधित औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन करा दिया गया है। 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, श्रीमती मयंक सिंह ने बताया कि रिक्त 27 पदों का रोस्टर अनुमोदित हो चुका है। मेधा सूची पश्चिमी चम्पारण, बेतिया की आधिकारिक वेबसाइट https//westchamparn.nic.in पर उपलब्ध है। मेधा सूची जिला प्रोग्राम पदधिकारी, बेतिया के सूचनापट्ट पर भी चस्पाया गया है। साथ ही सभी अनुमंडल कार्यालयों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी औपबंधिक मेधा सूची प्रदर्शित कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक 15.06.22 तक किया जाएगा। प्रकाशित मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति दिनांक 15.06.22 तक जिला प्रोग्राम कार्यालय, बेतिया में कार्यालय अवधि (संध्या 05.00 बजे तक) में हाथों हाथ, डाक के माध्यम से एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय, बेतिया के ईमेल आईडी-dpo.wchamparan38@gmail…com पर प्राप्त की जानी है। निर्धारित तिथि के बाद आपत्ति प्राप्त नहीं की जाएगी एवं डाक अथवा ईमेल से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर भी विचार नहीं किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।