कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करायें टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन : जिलाधिकारी।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करायें टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन : जिलाधिकारी।
बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
अबतक कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज, सेकेन्ड डोज तथा बूस्टर डोज से वंचित लोगों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन से लाभान्वित करने का निदेश।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टेस्टिंग, वैक्सीनेशन आदि कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण का पुनः प्रसार तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु एहतियातन सभी कार्रवाई तीव्र गति से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय।
समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिले में कोविड-19 के सिर्फ एक एक्टिव केस है। विभागीय निर्देश के आलोक में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की जांच हेतु एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच करायी जा रही है। बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा रेलवे स्टेशनों पर जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की व्यवस्था निरंतर चल रही है।
उन्होंने बताया कि दिनांक-23.06.2022 को जिले के सभी प्रखंडों में कुल-3597 आरटीपीसीआर एवं एंटीजन जांच कराया गया है जिसमें नरकटियागंज में 166, बगहा-01 में 108, बगहा-02 में 109, गौनाहा में 276, बैरिया में 262, लौरिया में 208, चनपटिया में 215, मधुबनी में 125, मैनाटांड़ में 205, सिकटा में 347, मझौलिया में 245, नरकटियागंज में 397, रामनगर में 208, योगापट्टी में 190, ठकराहां में 102, भितहां में 99, पिपरासी में 165, एसडीएच बगहा में 154, जीएमसीएच, बेतिया में 16 जांच शामिल है। कल की जांच में एक भी पोजेटिव के मामले नहीं मिले हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जो स्थल हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किये गये थे वहां विशेष ध्यान देते हुए कोविड-19 टेस्टिंग कराया जाय। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र जैसे-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग नियमित रूप से करायी जाय। उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों से रेल अथवा बस के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से नियमित टेस्टिंग करायी जाय।
उन्होंने कहा कि कहा कि टेस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन की गति को भी बढ़ाना होगा। अबतक जो लोग कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज, सेकेन्ड डोज तथा बूस्टर डोज से वंचित हैं, उनको चिन्हित करते हुए वैक्सीन दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु अद्यतन विभागीय दिशा-निर्देशों का आमजन में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय।
Comments
Post a Comment