#शराब_बिक्री_करते_शराब_कारोबारी_का_शराब_के_साथ_फोटो_वायरल

#शराब_बिक्री_करते_शराब_कारोबारी_का_शराब_के_साथ_फोटो_वायरल
A9 Bharat news फोटो की पुष्टि नहीं करता है 

A9 Bharatके लिए अमित कुमार कि रिपोर्ट

बिहार में शराबबंदी का असर इस कदर है कि कारोबारी दुकान से लेकर घर तक होम डिलीवरी करते नजर आते हैं। परन्तु इनके संरक्षकों व सफेद पोशों के भय से ना कोई कुछ बोलता है और ना ही कोई सूचना पुलिस को देता है। जिसका पूरा फायदा शराब कारोबारी उठाते हैं।

ऐसा ही एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़का खुले आम शराब को हाथों में लेकर बिक्री कर रहा है। वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वायरल फोटो वाला शख्स का नाम दीपक मलाकार पिता प्रहलाद भगत ग्राम चैतरिया टोला, न्यू काॅलोनी, खीरीयाघाट, थाना बैरिया जिला बेतिया, पश्चिम चम्पारण है। जो कि अपने सफेद पोश रहनुमा के आड़ में विदेशी शराब की बिक्री कर बिहार के शराबबंदी को खुला चैलेंज करता है।

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी दीपक मलाकर जिले के एक चर्चित पोर्टल न्यूज चैनल के संपादक के ही शराब कारोबार को संभालता है। जिसमें उसके चैनल के अन्य पत्रकार भी सम्मिलित हैं। बहरहाल यह जो सूचना प्राप्त हुई है वो वाकई जांच का विषय है और जांचोपरांत ही कुछ खुलासा संभव है। वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि उस चैनल के पत्रकारों से थानों के कई अधिकारियों की गहरी मिलीभगत है जिससे ऐसे मामलों को पर्दा करने में सरलता होती है। वहीं यह भी जनचर्चाओं के तहत जानकारियां आ रही हैं कि कई पुलिस के अधिकारी भी चैनल के संपादक के शराब पार्टी को ज्वाइन करके खूब शराबबंदी का मजा भी लेते हैं। ऐसे में बिहार की शराबबंदी का पालन किसके भरोसे हो सकता है यह यक्ष प्रश्न बनकर जिले में सवाल उत्पन्न करता है।

हालांकि बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा शराबबंदी पर सख्त और सख्त कार्यवाही करते हैं पर उन्हें क्या पता कि उनके अपने पुलिस के मिलीभगत से ऐसे शराब कारोबारी निर्भीक होकर फल फूल रहे हैं और समय पड़ने पर अपने पुलिस में अच्छी पहचान का फायदा भी उठा लेते हैं।

ऐसे में अब वायरल फोटो के माध्यम से पुलिस कितना सफल होती है यह देखना लाजमी होगा। साथ ही उस वायरल फोटो के कारोबारी के साथ कौन कौन संलिप्त हैं और कौन कौन उसके सम्पर्क में रहें हैं यह पुलिस के जांच से ही खुलासा संभव है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।