आयोजन,*नये जेपी "बुलंद" के सेल्स प्रमोशन में पांच थोक विक्रेताओं को इनाम में मोटरसाइकिल*

 
*नये जेपी "बुलंद" के सेल्स प्रमोशन में पांच थोक विक्रेताओं को इनाम में मोटरसाइकिल*

बेतिया। देश में ब्रांडेड सीमेंट की उत्पादक कम्पनी 'जेपी सीमेंट' ने अपने प्रिमिमम ब्रांड "बुलंद" प्रमोशन स्कीम बाइक का वितरण का स्कीम लांच किया है। शुक्रवार को कम्पनी के डीजीएम अरूप चौधरी, सेल्स प्रमोटर रोहित सिकरिया और सेल्स एजक्यूटिव अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से स्कीम को लांच किया। कम्पनी की योजना के तहत "बुलंद" सीमेंट्स के सेल्स प्रमोशन में उम्दा भागीदारी निभाने वाले वितरक अशोक कनोडिया, उमेश सिंह ,अभय कुमार राय, अभिषेक चौधरी और राजकुमार सर्राफ को "बुलंद" के सेल्स प्रमोशन स्कीम के तहत हीरो मोटरसाइकिल उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।