बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स जहाँ पर्यटक उठा सकेंगे पैरासेलिंग का लुत्फ।

अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोट्स में पैरासेलिंग का हुआ सफल ट्रॉयल।
बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स जहाँ पर्यटक उठा सकेंगे पैरासेलिंग का लुत्फ।

बेतिया। अमवा मन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गत दिनों मोटर बोट, क्याक, टॉय राईड, जेट्स की स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है। विगत दिनों पैरासेलिंग भी अमवा मन पहुँचा, जिसका सफल ट्रायल आज किया गया।

अमवा मन आने वाले पर्यटक अब पैरासेलिंग का आनंद ले पायेंगे। साथ ही पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमिनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को डेवलप कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है। 

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा पैरासेलिंग का सफल ट्रॉयल पर प्रसन्नता जाहिर की गई है। उन्होंने कहा कि अमवा मन अवस्थित वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग की सुविधा पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा। वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर सारी व्यवस्थायें की जा रही है। महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, शौचालय, पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन शाखा से जुड़े अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की सराहना की गई है और उनका हौसलाअफजाई किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।