बेतिया पुलिस की शराब तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई!!

!!बेतिया पुलिस की शराब तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई!!
          दिनांक-17.05.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्करों के द्वारा नौतन थानान्तर्गत बिदेशी शराब की तस्करी किया जाएगा। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त तस्करों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए विदेशी शराब की तस्करी में संलिप्त करोबारी सोनू कुमार, उम्र-20, पिता-मोहन भगत, सा0-मथुरापुर, वार्ड न0-12, थाना-पिपराकोठी, जिला-पुर्वी चम्पारण, मोतिहारी को 83 लीटर 520 एम0एल0 विदेशी शराब एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में नौतन थाना कांड सं0-212/2022, दिनांक-17.05.2022, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 2016 दर्ज किया गया है।
 पकड़े गये शराब कारोबारी से जप्त सामग्रियों की विवरणीः-
1. 180 ML 08 PM:-364 Pieces
2. 750 ML Royal Stag:-24 Pieces Total:- 83 Ltr, 520 Ml
3. मोटरसाईकिलः-02
पकड़े गये शराब गारोबारी कारोबारी का विवरणीः-
1. सोनू कुमार, उम्र-20वर्ष, पिता-मोहन भगत, सा0-मथुरापुर, वार्ड नं0-12, 
        थाना-पिपराकोठी, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मीः-
1. पु0अ0नि0 खालिद अख्तर, थानाध्यक्ष, नौतन थाना।
2. पु0अ0नि0 सत्येन्द्र नारायण सिंह, नौतन थाना।
3. परि0 पु0अ0नि0 बब्लू यादव, नौतन थाना।
4. परि0 पु0अ0नि0 अमरजीत भरद्वाज, नौतन थाना।
5. सिपाही राजेश कुमार एवं थाना रिजर्व गार्ड, नौतन थाना।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।