अपहरण कर जान से मारने की कोशिश बेतिया पश्चिमी चंपारण बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गतA9 भारत न्यूज के संपादक अंकित कुमार राज को गंभीर रूप

अपहरण कर जान से मारने की कोशिश 
बेतिया पश्चिमी चंपारण बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गतA9 भारत न्यूज के संपादक अंकित कुमार राज को गंभीर रूप से घायल है, घायल की स्थिति में बेतिया के GMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल का इलाज की गई, वहीं अंकित कुमार राज का गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बेतिया से रेफर कर दिया गया, बता दें कि घायल ने बताया कि अपने मोटरसाइकल से खिरिया घाट चौक से होकर कहीं बहुभोज समारोह में जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने अपहरण की नियत से मुझे दबोच लिया और हाट सरैया गांव की तरफ ले गए और बुरी तरह मारा-पीटा और कुछ पैसे की मांग कर रहे थे, मांग पूरा नहीं करने पर उन लोगों द्वारा बंदूक के बट और रड से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश की गई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि घटनास्थल पर बैरिया थाना अपने दल बल के साथ पहुंची तब तक अपराध करने वाले फरार हो चुके थे, जहा पुलिस ने घायल की स्थिति में अंकित कुमार राज को अपने कब्जे में लेकर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अगर घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद अंकित कुमार राज को बचाना मुश्किल था, कुछ लोगों का कहना है कि पहली बार घटना स्थल पर पुलिस टाइम से पहुंची है, और किसी का जान पुलीस की वजह से बच गई, पुलिस की इस सराहनीय कार्य से पता चल रहा है कि, बैरिया पुलिस हर मामलों से निपटने के लिए हमेशा एक्टिव है। वहीं सूत्रों से अंकित कुमार राज को फसाने की शाहजी अपराधियों द्वारा किया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।